इंदैर कि खास खबर

 


इंदौर. जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को शाम 5बजे राजबाड़ा पर भीड़ एकत्रित होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा है। इसमें लाइसेंस निरस्त करने के साथ कानूनी कार्रवाई तक करने को कहा गया है।


कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने डीआईजी और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा-जिन व्यक्तियों नेजनता कर्फ्यू का उल्लंघन किया, उनकी पहचान वायरल हुए वीडियो से की जाए। आरटीओ उनके वाहनों के नंबर से पहचान की कार्रवाईकरेंगे। यदि उस व्यक्ति का पूर्व का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है तो उसके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएं। लेकिन यदि उस व्यक्ति का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाईकी जाए। कलेक्टर ने साफ कहा है कि किसी को भी गैर जिम्मेदारी का परिचय देते हुए नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।