पुलिस और डॉक्टर सरकार चेहरा

 


. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को छिंदवाड़ा में कहा कि समर्पण भाव से काम करेंगे, तभी स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जा सकता है। कमलनाथ ने यहां अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य केंद्रों का भूमिपूजन करते हुए कहा कि अस्पताल की बड़ी बिल्डिंग बन जाने, मशीनें लगवा देने से जनता का स्वास्थ्य नहीं सुधरेगा। जब तक स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा हर डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टॉफ तथा उसमें लगा हर कर्मचारी अपनी सेवाएं तत्परता तथा समर्पण की भावना से नहीं देगा। उन्होंने कहा कि पुलिस और डाॅक्टर सरकार के चेहरा होते हैं, जिनके पास पहुंचने पर जनता को राहत मिलनी चाहिए, यदि नही मिल रही है, तो यह सरकार के लिए चिंता का विषय है।


मुख्यमंत्री ने जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों और पैरा मेडिकल स्टॉफ को अपनी कार्य प्रणाली की जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय के अस्पताल की सुविधाएं जनता को राहत दे पा रही है या नहीं इसकी जानकारी लेने के लिए उन्होंने जब यहां एक अनजान समूह को जांच के लिए भेजा, तो उसने रिपोर्ट दी कि मरीज और आगंतुक अस्पताल में सफाई व्यवस्था से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि ये सूचना ही हमें अपनी व्यवस्थाओं में सुधार की जरुरत के बारे में बताती है।


डॉक्टरों के 20 पद भरे गए हैं : स्वास्थ्य मंत्री
कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। छिंदवाड़ा में 20 डाक्टरों, 46 स्टाफ नर्स और 50 नर्सिंग स्टाफ के रिक्त पदों को भरने का लिए नियुक्ति की गयी है।