संभागायुक्तने नदीयो कि समिक्षाकी

कान्ह और सरस्वती नदी संरक्षण में अब तक हुए कार्यों की संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने की समीक्षा
इंदौरस्त़्त्|,शूट आउट ।
 संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज कान्ह और सरस्वती नदी संरक्षण में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में श्री त्रिपाठी ने एसटीपी में चौबीसों घंटे काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि राजेन्द्र नगर प्रतीक सेतु में आठ एमएलडी क्षमता के एसटीपी का कार्य निर्धारित लक्ष्य से पीछे हैं। अभी यहाँ पर 47 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हुआ है। बैठक में उपस्थित संबंधित कार्य एजेंसी के एमडी द्वारा बताया गया कि उनकी कम्पनी समय-सीमा में कार्य पूर्ण कर लेगी। मज़दूरों की कमी के कारण अभी कार्य कुछ प्रभावित हुआ है। बैठक में उपस्थित निगमायुक्त श्री आशीष सिंह ने कंपनी को हिदायत दी है कि वह कार्य में तेज़ी लायें। अभी हाल ही में उक्त कंपनी पर 10 लाख रुपये की पेनाल्टी लगायी गई है।
     संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने कान्ह नदी संरक्षण के लिए चल रहे समस्त कार्यों की समीक्षा की और कहा कि बारिश ख़त्म होते ही दिन और रात डबल शिफ़्ट में काम प्रारंभ किया जाए। बैठक में कलेक्टर श्री लोकेश जाटव, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की सीईओ अदिति गर्ग, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक श्रोत्रिय, संयुक्त आयुक्त राजस्व श्रीमती सपना सोलंकी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के श्री आर.के. गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।